दोस्तों आपका स्वागत है राकेश जी टेक में। इस पोस्ट में मैं आपको बताउंगा कैसे आप ( Job Card download kaise kare ) जॉब कार्ड को डाउनलोड करेंगे। यह बिलकुल आसान तरीका है। जॉब कार्ड उन सभी लोगो के लिए होता है जो मनरेगा में काम करते है। यह कार्ड गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का बनाया जाता है।
Table of Contents
जॉब कार्ड का लाभ क्या है ?
दोस्तों जॉब कार्ड का लाभ बहुत है, लेकिन मुख्य रूप से जॉब कार्ड सरकार दुवारा लोगो को निश्चित कार्य के बदले प्रति दिन के हिसाब से पैसे दिए जाते है। यदि महीने में कुछ दिन कार्य नहीं भी होते है तो सरकार इसके लिए भी भुगतान करते है।
जॉब कार्ड बनाने के लिए कागजात
दोस्तों जॉब कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ कागजात की जरुरत होती है। उन सभी कागजात को नीचे लिस्ट किया गया है।
- पहचान प्रमाण : आपकी पहचान के लिए आप आधार कार्ड , या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है। अभी वर्त्तमान में आधार कार्ड जयादा मान्य है। आधार कार्ड पति पत्नी दोनों का छाया प्रति एक एक चाहिए होता है।
- बैंक पासबुक की छाया प्रति : यह आपके कार्य के बदले पैसे लेने के लिए जरुरी होता है। पति पत्नी में से एक का बैंक पासबुक चाहिए।
- 1 हाफ फोटो : इसके लिए पति और पत्नी दोनों का एक एक फोटो की जरुरत होती है।
Job Card download kaise kare
दोस्तों जॉब कार्ड बनने के बाद आपको पंचायत रोजगार सेवक के माध्यम से कार्ड बना कर दिया जाता है, लेकिन अब डिजिटल का समय है इसीलिए आप घर बैठे भी इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करें।
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल chorme को खोलिए।
- फिर आपको सर्च बॉक्स में लिखना है “जॉब कार्ड डाउनलोड या Job Card Download” के बाद आपको एक लिंक दिखाई देगी उसमे क्लिक करना है।
- इसके बाद अपने राज्य को सेलेक्ट करना है।
- फिर अपने जिला को सेलेक्ट करना है।
- फिर अपने ब्लॉक या प्रखंड को सेलेक्ट करना है।
- फिर अपने पंचायत को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आप जॉब कार्ड डिटेल में क्लिक करना है।
दोस्तों आपको अब जॉब कार्ड के डिटेल्स के साथ साथ जॉब कार्ड धारी का नाम भी दिखाई देने लगेंगे। आप उसमे क्लिक करके डाउनलोड करेंगे।
महत्वपूर्ण लिंक : जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए
Search Job Card | Click Here |
Bihar Download Job Card | Click Here |
Jharkhand Job Card | Click Here |
All India Direct Find & Print Job Card | Find & Print |
अंत में
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आप को मैंने जॉब कार्ड डाउनलोड करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया है। यदि आप दिए गए सारे स्टेप को फॉलो करते है तो आप निश्चित रूप से जॉब कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर
जॉब कार्ड कौन बनवा सकते है ?
गरीब रेखा से नीचे के सभी लोग जॉब कार्ड बनवा सकते है।
जॉब कार्ड कौन बना कर देते है?
जॉब कार्ड मनरेगा में PRS जिसे रोजगार सेवक भी कहा जाता है, वही बना कर देते है।
जॉब कार्ड बनाने के लिए कौन से कागजात चाहिए?
जॉब कार्ड बनाने के लिए एक आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक पासबुक की छाया प्रति और एक हॉफ साइज या पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए।
जॉब कार्ड के क्या फायदे है ?
जॉब कार्ड के अनेको फायदे है। अधिक जानकारी आपको रोजगार सेवक दे सकते है।
क्या जॉब कार्ड डीएक्टिवेट भी होता है ?
बिलकुल, जॉब कार्ड डीएक्टिवेट भी होता है। यदि आपका जॉब कार्ड कार्य पर नहीं रहेंगे तो बंद हो जायेंगे।
जॉब कार्ड फिर से एक्टिवट कैसे करे?
जॉब कार्ड को फिर से एक्टिवट करने के लिए आपको रोजगार सेवक को एक आवेदन करना होगा, जिससे वह आपके जॉब कार्ड को फिर से एक्टिवट कर सके।
Hello Friends, Welcome to Rakesh G Tech. My name is Rakesh Sharan, I am a Youtuber and Blogger. Through this website, my aim is to provide information all about government schemes, job notifications, technology and many more … Read More